UGC NET Admit Card 2022

UGC NET Admit Card 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने यूजीसी नेट 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा कार्यक्रम एनटीए ने पहले ही जारी कर दिया था। परीक्षा 9 जुलाई से शुरू हो रही है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जारी परीक्षा कार्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा का आयोजन एक साथ किया जा रहा है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

UGC NET Admit Card 2022 Examination Details

परीक्षा 9 जुलाई, 9 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई और 12 अगस्त, 13 अगस्त, 14 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थी अपने साथ एक फोटोयुक्त पहंचना पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी साथ लेकर जाएं.

Schedule of UGC NET Exam 2022

परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक परीक्षा चलेगी. इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण दिसंबर 2021 की परीक्षा निर्धारित समय पर नहीं हो सकी. इसलिए दिसंबर 2021 और जून 2022 साइकिल को मर्ज कर दिया गया है.

UGC NET June 2022 Salary

यूजीसी नेट जून 2022 के लिए चयनित योग्य उम्मीदवारों को प्रतिमाह 55,000 रु से 1,05,000 रु वेतन दिया जायेगा. यूजीसी नेट 2022 के लिए वेतन की विस्तृत जानकारी जानने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

UGC NET June 2022 Exam Pattern

Following are the complete exam pattern for the UGC NET Examination 2022:

  • Mode of Examination: परीक्षा CBT (Computer Based Test /Online) mode में आयोजित की जाएगी।
  • Language: Question paper की Language का चयन उम्मीदवारों द्वारा Hindi and English से किया जाएगा.
  • Number of Papers: Examination में Two papers होंगे।
  • Type of Questions: Question paper में Multiple choice, Objective type के प्रश्न होंगे।
  • Time Duration: Exam time duration 3 hours होगी.
  • Questions: Paper में कुल 150 questions होंगे.
  • Marks: Question paper कुल 300 marks का होगा.
  • Marking Pattern: प्रत्येक Correct answer के लिए, 2 marks allotted किए जाएंगे.
  • Negative Marking: Paper में No negative marking होगी.

The complete pattern for the question paper will be as follows:

Papers Marks Number of Questions
Paper-I 100 50
Paper-II 200 100
Total 300 marks 150 questions

UGC NET Admit Card 2022 Released How to Download

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिकत वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गएPublic Notice 07 July 2022 Release of Admit Card for UGC-NET December 2021 & June 2022 (merged cycles) के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें।

Some Useful Important Links

UGC NET Admit Card Release Date 7 July 2022
Download Admit Card Click Here
Official Website Click Here
Important Notice Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Check Govt Jobs Latest Click Here

FAQs

When is UGC NET Exam Date 2022 Scheduled for June Session?

All Candidates should note that UGC NET Exam Date is 9th, 10th, 11th July 2022 and 12th, 13th, 14th August 2022.

How to Download UGC NET 2022 Phase 1 Admit Card?

You have to use your Application Number and Security PIN to Download UGC NET Phase 1 Hall ticket 2022 from ugcnet.nta.nic.in.

What is the Exam Mode of UGC NET 2022 June Cycle?

UGC NET 2022 Exam is compiled in CBT Mode and it comprises 2 Papers.

What is the official website to check UGC NET Admit Card June Cycle ?

ugcnet.nta.nic.in is the official portal to download UGC NET 2022 Hall Ticket.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here