UPPSC APO Recruitment 2022

Recently updated on April 30th, 2022 at 08:53 am

UPPSC APO Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के पदो को भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके तहत सहायक अभियोजन अधिकारी के 44 पदों को भरा जायेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 को पाने का सपना काफी समय से देख रहे है, उन सभी के लिए यह सुनहरा अवसर है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती (UPPSC APO Recruitment 2022) के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है. यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल से 21 मई 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे.

यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 की अधिक जानकारी जानने के लिए योग्य उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

UPPSC APO Recruitment 2022 Salary

यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए चयनित योग्य उम्मीदवारों को प्रतिमाह 47,600 रु से  1,51,100 रु तक वेतन दिया जायेगा.

UPPSC APO Recruitment 2022 Application Fee

यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 में सामान्य / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क 125 रु (आवेदन शुल्क ₹100/- और ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क ₹25/-), एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारो के लिए 65 रु (आवेदन शुल्क ₹40/- और ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क ₹25/-) तथा शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 15 रु निर्धारित किया गया है.

UPPSC APO Recruitment 2022 Educational Qualification

यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री होनी चाहिए. यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी जानने के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

UPPSC APO Recruitment 2022 Age Limit

यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2022 को आधार मानकर की जाएगी. यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 में आरक्षित वर्गो को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

UPPSC APO Recruitment 2022 Selection Process

यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

UPPSC APO Recruitment 2022 Exam Pattern

Preliminary Exam Pattern (Objective Type)

PartsSubjectsQuestionsMarksExam Duration
Part 1General Knowledge50150120 minutes
Part 2Law100

Main Exam Pattern (Subjective Type)

SubjectsMarksExam Duration
General Hindi100180 minutes
General Knowledge100
Criminal Law & Procedure100
Law of Evidence100
Total400180 minutes

UPPSC APO Syllabus 2022

Preliminary Phase Syllabus

Part-1 General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

TopicsNumber of Questions
Current Events of National and International Importance10
History of India8
General Science8
Indian Polity and Economy8
Indian National Movement8
World Geography and Population8
TOTAL50

Part- 2 Law (कानून)

TopicsNumber of Questions
Indian Penal Code35
Criminal Procedure Code25
Indian Evidence Act25
U.P. Police Act and Regulations under this Act15
TOTAL100

UPPSC PCS Main Phase Syllabus

General HindiGeneral ScienceLawGeneral Knowledge
Spotting ErrorsIndian National MovementIndian Penal CodeBotany
SubstitutionIndian Polity & EconomyIndian Evidence ActBasic GK
Para CompletionHistory of IndiaCriminal Procedure CodeIndian Culture
Passage CompletionWorld Geography and PopulationU.P. Police Act And Regulations under this ActInventions in the World
SynonymsCurrent Events of National and International ImportanceEnvironment
Error Correction (Underlined Part)Chemistry
AntonymsPhysics
Active and Passive VoiceIndian Economy
Sentence ArrangementFamous Books & Authors
TransformationIndian Politics
Sentence ImprovementSports
Idioms and PhrasesZoology
Fill in the blanksIndian Parliament
Joining SentencesFamous Days & Dates
Error Correction (Phrase in Bold)Geography
Spelling TestBasic Computer
Sentence CompletionIndian History
Prepositions

How to Apply UPPSC APO Recruitment 2022

यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा. यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए योग्य उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है-

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर “UPPSC APO Recruitment 2022” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद “Online Apply” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • उसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Important Links  

Start Date Online Application Form21 April 2022
Last Date Online Application Form21 May 2022
Exam DateNotified Soon
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official NotificationEnglish | Hindi
Join Telegram/ WhatsApp GroupClick Here

FAQs

प्रश्न: यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

उत्तर: यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

प्रश्न: यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के तहत कितने पदों को भरा जायेगा?

उत्तर: यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के तहत 44 पदों को भरा जायेगा.

प्रश्न: यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा कितनी निर्धारित की गयी है?

उत्तर: यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here