UPSRLM Recruitment 2022: UP राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के 1736 पदों पर भर्ती

Recently updated on April 26th, 2022 at 04:37 pm

UPSRLM Recruitment 2022: UP राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के 1736 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी- उत्तर प्रदेश स्टेट रुरल लाइवलीहुड मिशन द्वारा राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न खाली पदों को भरने के लिए भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के तहत 1736 पदों को भरने के लिए भर्ती की जाएगी. यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भर्ती 2022 को पाने का सपना देख रहे इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए कुछ कर के दिखाने का सुनहरा अवसर है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए यूपीएसआरएलएम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है.

उत्तर प्रदेश स्टेट रुरल लाइवलीहुड मिशन भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी से शुरू होकर 25 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे. उत्तर प्रदेश स्टेट रुरल लाइवलीहुड मिशन भर्ती 2022 से सम्बन्धित जानकारी जैसे- पदों की संख्या, आयु सीमा, प्रारम्भिक तिथि, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता आदि की जानकारी के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है. यह भी देखें: RAJASTHAN LAB ASSISTANT 3RD GRADE RECRUITMENT 2022 राजस्थान राज्य में प्रयोगशाला सहायक थर्ड ग्रेड के 461 पदों को भरने के लिए भर्ती का विज्ञापन

UPSRLM Recruitment 2022 Post Details

  • Block Level Position-Cluster Coordinator:– 1385
  • State Level Position Various Post:– 14
  • District Functional Manager:
  1. Social Mobilisation & Capacity Building:- 19
  2. Micro Finance & Finacial Inclusion:- 20
  3. Farm Livelihood / Non-Farm :- 17
  4. MIS & M&E :- 17
  • Accountant:- 32
  • Total:- 1736 Posts

UPSRLM Recruitment 2022 Age Limit

यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष तथा जनपद विकासखंड के प्रोफेशनल हेतु अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.इस भर्ती में आरक्षित वर्गो को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है. यह भी देखें: ESIC Recruitment 2022 | Apply Online | Post 3865

UPSRLM Recruitment 2022 Application Fees

यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रस्तुत करने वाले योग्य उम्मीदवारो को आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ता है, परन्तु इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क निर्धारित नही किया गया है. यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भर्ती 2022 में सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है. यह भी देखें: Indian Army MTS LDC Recruitment 2022

UPSRLM Recruitment 2022 Educational Qualifications

यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भर्ती 2022 मे योग्य उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गयी है, जो इस प्रकार है-

  • ब्लॉक लेवल पोजीशन – क्लस्टर कोऑर्डिनेटर:- इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार के पास 2 साल के अनुभव के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
  • राज्य स्तरीय पद विभिन्न पोस्ट:- इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास अनुभव के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. पद वार रिक्ति और पात्रता विवरण के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ सकते है. यह भी देखें: CISF Fireman Constable Recruitment 2022 for 1149 Posts, Apply Online
  • डिस्ट्रिक्ट फंक्शनल मैनेजर – सोशल मोबाइलजेशन एंड कैपेसिटी बिल्डिंग:- इस पद के लिए उम्मीदवार के पास 3 साल के अनुभव के साथ बिजनेस मैनेजमेंट / रुरल मैनेजमेंट / रुरल डेवलपमेंट / सोशल साइंसेज / इकोनॉमिक्स/ सोशियोलॉजी/ एन्थ्रोपोलॉजी/ सोशल वर्क में मास्टर डिग्री/ पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
  • डिस्ट्रिक्ट फंक्शनल मैनेजर – माइक्रो फ़ाइनेंस एंड फ़ाइनेंशियल इनक्लूजन:-बिजनेस मैनेजमेंट/ ग्रामीण विकास / ग्रामीण प्रबन्धन / सामाजिक कार्य / समाजशास्त्र / अर्थशास्त्र / वाणिज्य में मास्टर डिग्री/ पीजी डिप्लोमा के साथ 3 साल का अनुभव होना आवश्यक है.
  • डिस्ट्रिक्ट फंक्शनल मैनेजर – फार्म लाइवलीहुड / नॉन-फार्म:- इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री/ पीजी डिप्लोमा/ बिजनेस मैनेजमेंट/ रुरल मैनेजमेंट / रुरल डेवलपमेंट / सोशियोलॉजी/ सोशल वर्क / मार्केंटिंग / इंटरनेशनल बिजनेस / इकोनॉमिक्स / एग्रीकल्चर एंड एलाइड / वेटरनरी साइंस के साथ 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
  • डिस्ट्रिक्ट फंक्शनल मैनेजर – एमआईएस एंड एम एंड ई- एमसीए / बीई / बी टेक (कंप्यूटर साइंस / आईटी / एमएससी-सीएस, ईसीई) / एमबीए / एमएसडब्ल्यू या पीजी डिग्री रुरल मैनेजमेंट / रुरल डेवलपमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट या 2 साल का पीजी डिप्लोमा इन में 3 3 वर्ष के अनुभव के साथ उपरोक्त विषय में होना चाहिए.
  • एकाउंटेंट:- इस पद के लिए उम्मीदवार के पास कॉमर्स में बैचलर डिग्री के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए. यह भी देखें: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022

UPSRLM Post Wise Salary Details

UPSRLM Recruitment 2022 Details         

Block Levels

  • Post: Cluster Coordinator            
  • No. of Vacancy: 1365     
  • Pay Scale: 12,000 – 25,000/- (Per Month)

District Levels

  • Post: Accountant            
  • No. of Vacancy: 32          
  • Pay Scale: 10,000 – 15,000/- (Per Month)
  • Post: District Functional Manager Social Mobalisation & Capacity Building             
  • No. of Vacancy: 19          
  • Pay Scale: 30,000 – 45,000/- (Per Month)
  • Post: District Functional Manager Micro Finance & Financial Inclusion     
  • No. of Vacancy: 20          
  • Pay Scale: 11,000/- (Per Month)
  • Post: District Functional Manager Farm Livelihood /Non-Farm    
  • No. of Vacancy: 17          
  • Pay Scale: 18,000/- (Per Month)
  • Post: District Functional Manager MIS & M&E
  • No. of Vacancy: 17          
  • Pay Scale: 17,192/- (Per Month)

State Levels

  • Post: Various State Levels Posts               
  • No. of Vacancy: 12          
  • Pay Scale: 45,000 – 70,000/- (Per Month)

UPSRLM Recruitment 2022 Important Links

Start UPSRLM Recruitment 2022 Online Application Form 25 January 2022
Last Date Online Application Form 25 February 2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram/ Whatsapp Group Click Here

FAQs

UPSRLM Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे प्रस्तुत करे?

यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.

UPSRLM Recruitment 2022 के नोटिफिकेशन के तहत कितने पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है?

यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भर्ती 2022 के 1736 पदों को भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

UPSRLM Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि क्या है?

यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भर्ती 2022 के लिए आवेदन 25 जनवरी से 25 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे.

UPSRLM Recruitment 2022 के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Help Line Phone No: 011 4081 9900, 8810269027, 9650869384, 7428664124, 9650194092 Email ID: [email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here