Uttarakhand Police Recruitment 2022 Admit Card & Exam Date For 1521 Constable Posts

Recently updated on April 30th, 2022 at 10:53 am

Uttarakhand Police Recruitment 2022 Exam Date For 1521 Constable Posts: UKSSSC ने उतराखंड पुलिस भर्ती 2022 (UKSSSC Police bharti) के लिए पदों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए UKSSSC ने Uttarakhand Police में कांस्टेबल और फायरमैन के कुल 1521 पदों (Uttarakhand Police Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे थे. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट के बारे में जानना चाहते हैं, वे UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को (Uttarakhand Police Admit Card 2022) के लिए हमारे इस पेज को बुकमार्क करने की सलाह दी जाती हैं.

Uttarakhand Police Recruitment 2022 Notification

Recruitment Organization Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission [UKSSSC]
Advertisement No. 42/ UKSSSC/ 2021
Post Name Uttarakhand Police Constable
Total Vacancies 1521
Salary Or Pay Scale Rs. 21700- 69100/- (Level 3 As Per 7th CPC Pay Matrix)
Job Location Uttarakhand
Start Date To Apply 3 January 2022
Last, To Apply 16 February 2022
Exam Date June 2022
Official Website www.sssc.uk.gov.in

Uttarakhand Police Recruitment 2022 Eligibility Criteria

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी और आवेदन शुल्क के बारे में विस्तार से यहाँ बताया गया है- 

EDUCATIONAL QUALIFICATION

उत्तराखंड में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य बोर्ड से 10 वीं और 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.

AGE LIMIT

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर होगी, जो राज्य सरकार के अनुसार देती है.

SALARY

पुलिस कांस्टेबल की नौकरी के लिए 21,700 से 59,100 प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा.

APPLICATION FEES

उत्तराखंड पुलिस अधिकारी पदों की भर्ती के लिए आवेदन करते समय आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा, इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अभी तय नहीं हुआ है, आवेदन शुल्क की घोषणा अगले नोटिफिकेशन में जारी की जाएगी.

Uttarakhand Police Recruitment 2022 Physical Criteria

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के शारीरिक मानदंड के बारे में यहाँ विस्तार से बताया गया है-

Height For Male & Female

CATEGORY HEIGHT
GENERAL / OBC MALE MINIMUM 168 CM
SC/ST CATEGORY MALE MINIMUM 152 CM
SC/OBC/UR FEMALE MINIMUM 152 CM
ST FEMALE 147 CM

Chest Only For The Male Applicants

CATEGORY CHEST
GENERAL /BC/SBC 79 CM
SC/ST/ GORKHAS OF INDIA 77 CM

Physical Efficiency Test (PET) Criteria

EVENTS MALE FEMALE
RACE 5 KM IN 25 MIN. 3 KM IN 8 MIN.
HIGH JUMP 100 METERS IN 3 ATTEMPTS 100 METERS IN 3 ATTEMPTS
LONG JUMP 4 METERS IN 3 ATTEMPTS 4 METERS IN 3 ATTEMPTS

Uttarakhand Police Recruitment 2022 Application Form

उतराखंड पुलिस भर्ती के लिए उत्तराखंड पुलिस 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह बहुत जल्द उपलब्ध होगा.इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक समय सीमा से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य आवेदकों को आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, अन्यथा आपका आवेदन पूरा नहीं हुआ माना जाएगा. आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद ही आवेदन पत्र का सफलतापूर्वक समापन संभव है. उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे.

How To Apply Online Application Form

  • सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट uk.gov.in पर जाना होगा.
  • उसके पश्चात उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 अधिसूचना पर क्लिक करना होगा और इसे डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब उम्मीदवार को सभी आवश्यक विवरण ध्यान से भरें.
  • अब उम्मीदवार को अपना पासपोर्ट आकार का फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • उसके बाद कैटेगरी अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन रसीद प्राप्त करें.
  • अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अवश्य निकाल कर उसे सुरक्षित रख ले.

Uttarakhand Police Recruitment 2022 Important Dates

भर्ती बोर्ड का नाम Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC)
अधिसूचना दिंनाक 28 दिसम्बर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआत  तिथि 3 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2022
परीक्षा दिंनाक जून 2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि Will Be Updated Soon
रिजल्ट दिंनाक Will Be Updated Soon

Uttarakhand Police Recruitment 2022 Selection Process

  1. Written Examination
  2. Physical Measurement Test (PST)
  3. Physical Efficiency Test (PET)
  4. Medical Test
  5. Final Merit List

उम्मीदवारों को उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है, तो उम्मीदवार उतराखंड पुलिस भर्ती 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकता है.

Uttarakhand Police Recruitment 2022 Important Links

Start Online Application Form Submit 3 January 2022
End Date Online Application Form 16 February 2022
Exam Date June 2022
Apply Online Form Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join telegram/ WhatsApp Group Click Here
Check Govt Job Notification Click Here

FAQs

Q: उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 के लिए एडमिट कार्ड कब जारी किये जायेंगे?

Ans: June 2022 तक इस भर्ती के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here